उच्च रक्तचाप को सामान्य करने में योग की उपादेयता

Authors

  • Virender Kumar Assistant Professor, Department of Yoga Science, CRSU, Jind
  • Amarjeet Jakhar M.A. 2nd year, Department of Yoga Science, CRSU, Jind

Keywords:

उच्च रक्तचाप, योग

Abstract

उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन जीवनशैली और खान-पान से जुडा रोग है क्योंकक यह तनाव, मोटापा, हामोन पररवततन और अधिक नमक के इस्तेमाल से पैदा होता है. यह रोग रक्त के गाढा हो जाने से होता है, धजसके कारण उसकी प्रवाह गधत कम हो जाती है. प्रवाह कम होने से मधस्तष्क, हृदय और गुदे में ऑक्सीजन तथा अन्य जरूरी पौधिक पदाथत नहीं पहुंच पाते हैं.
इससे इधन्ियों के सामान्य कामकाज पर असर पडता है. हाइपरटेंशन का अथत है-रक्तचाप का 140/90 से अधिक होना. इससे नसें सख्त हो जाती हैं और कई अुंगों पर सीिा प्रभाव पडता है. रोजमरात की आदतों और आहार-धवहार को ठीक कर धिना ककसी दवा या अभ्यास के भी इस रोग को धनयुंधित ककया जा सकता है. हाइपरटेंशन को कुंट्रोल करने के धलए हाइपरटेंशन मुिा का उपयोग ककया जा सकता है. इस मुिा से उच्च रक्तचाप कुछ ही धमनट में सामान्य हो जाता है. अगर इसके साथ ज्ञान मुिा का भी अभ्यास कर धलया जाये, तो लाभ जल्दी धमलता है.
योग के धनयधमत अभ्यास से शरीर रोगों के प्रधत अधिक प्रधतरोिी होता है। साथ ही रोज मरात के तनावो का प्रभाव भी कम होता है| यकद लोग योग का सही प्रधशक्षण लें और सतत अभ्यास करे तो योग सभी के धलए लाभकारी है।

References

Dr. Rachna Sharma-Hindu Techniques of Mental Health, Shubhi, Pubkication, FK-30, Shastri Nagar, Delhi, 2000,

डा0 रामनाथ शमात डा0 रचना शमात- भारतीय मनोधवज्ञान- एटलारटक पधब्लशसत एण्ड धडस्टींब्यूटसत, िी-2, धवशाल एन्क्लेि नई कदल्ली

हाई िीपी समस्या के धलए करें यह तीन योग….Submitted by Aksh

Modern Clinical Psychology, Korchin, S.J.

Swami Akhilanand]& Mental Heealth and Hindi Psychology, George Allen and Univ. Ltd, London(1952)

राजकुमारी पाण्डेय- भारतीय योग परम्परा के धवधवि आयाम, रािा पधब्लकेशन्स 4378/4 िी0 अुंसारी रोड, दररयागुंज नई कदल्ली, 1973,

Downloads

Published

2018-12-30

How to Cite

Kumar, V., & Jakhar, A. (2018). उच्च रक्तचाप को सामान्य करने में योग की उपादेयता. Innovative Research Thoughts, 4(7), 11–15. Retrieved from https://irt.shodhsagar.com/index.php/j/article/view/957