भारतीय सविंधान तथा आरक्षण
Keywords:
आंदोलन, भारत में आरक्षणAbstract
भारत में आरक्षण का इतिहास बहुत पुराना है। यहां आजादी से पहले ही नौकरियों और शिक्षा में पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण देने की शुरुआत हो चुकी थी। इसके लिए विभिन्न राज्यों में विशेष आरक्षण के लिए समय-समय पर कई आंदोलन हुए हैं। जिनमें राजस्थान का गुर्जर आंदोलन, हरियाणा का जाट आंदोलन,महाराष्ट्र का मराठा आंदोलन, यूपी, बिहार का निषाद आरक्षण आंदोलन, आंध्र प्रदेश का कम्मान्दोलन और गुजरात का पाटीदार (पटेल) आंदोलन प्रमुख हैं।
References
चंचरीक, कन्हैया लाल,(2006),भारत में दलित आंदोलन एक मूल्यांकन यूनिवर्सिटी पब्लिकेशन्स नई दिल्ली,पृ.सं. 56 द्य
आहूजा,राम, (2005), भारतीय समाजश्रावत पब्लिकेशन्स 3, एन.-20 जवाहर नगर जयपुर ।
गुप्ता, विश्व प्रकाश व मोहिनी,(1997),भीम राव अम्बेडकर व्यक्ति और विचार“, अमृत बुक कम्पनी, न्यू दिल्ली ।
चंचरीक, कन्हैया लाल, डॉ. सिंह, धीर,(2006),भारत दलित आंदोलन की रूपरेखाश् यूनिवर्सिटी पब्लिकेशन्स नई दिल्ली, पृ.सं.59 ।
रामस्वामी, उमा, (1974), लेख श्सेल्फ आईडेन्टिटी अमंग सेड्यूल कास्टरू ए स्टेडी अन्धरा इकॉनोमिक एण्ड पॉलिटिक्लश् वीकलियपृ.सं. 9,47 ।
सबराल, सतीश, (1972), ष्४6 1652 णाप्रापशाटए टणाणा1० 10 एण102८॥1श् वीकलिय 7,8 पृ.सं. 71-80 ।
अहमद, करूणा(॥ 978), 070५ ़0प्रभाए एणाइटतपथ०८८ट४5 एण एरु0गणंथाला। छाइलांग्रा।ब्रांणा, ४टणणा०८ भाव छगागटव वीकलिय जनवरी 14 पृ.स.69--72 ।
गंबग्राडे, के.डी,(1975), श्सोशल मुबोलिट इन इण्डियारू ए स्टेडी ऑ डीप्रेसड क्लास मेन इन इण्डियाश् पृ.सं.248-272 ।