टेलीविजन विज्ञापनों का ग्रामीण महिलाओं पर प्रभाव

Authors

  • sempal शोधार्थीः माॅस एवं मीडिया कम्यूनिकेशन विभाग, मेवाड़ विश्वविद्यालय, चित्तौड़गढ़, राजस्थान
  • डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव शोध निर्देशक,एसोसिएट प्रोफेसर ध्समन्वयक, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, चैधरी चरण सिंह विश्विद्यालय, मेरठ

Keywords:

टेलीविजन विज्ञापन, उपभोक्तों, जनसंचार

Abstract

उपभोक्ताओं में किसी उत्पाद, सेवा के विक्रय का सशक्त माध्यम विज्ञापन है। विज्ञापन के द्वारा ही उपभोक्ताओं को अपनी सेवा या उत्पाद के प्रति आकर्षित किया जाता है। वर्तमान में तो उपभोक्तों की अभिवृत्ति, व्यवहार और जीवन शैली पर हम विज्ञापनों के प्रभाव को देख सकते हैं। हम यह जानते हैं कि यदि किसी भी विषय अथवा कथन की पुनरावृत्ति बार-बार की जाती है तो वह सत्य प्रतीत होने लगता है। यह कथन विज्ञापनों के लिए उचित लगता है। किसी भी वस्तु के बाजार में आने के पूर्व ही उसकी संरचना, गुण, लाभ और उसके उपयोग की जानकारी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिये विज्ञापन का सहारा लिया जाता है और उसके लिये टेलीविजन जनसंचार का सशक्त माध्यम है क्योंकि टेलीविजन विज्ञापन के माध्यम से लाखों-करोंड़ों लोगों तक एक ही समय में प्रभावी ढंग से संचार किया जा सकता है।

References

प्रसाद,किरण, 2005, वूमेन एण्ड मीडिया, चैलेन्ज्ंिग फेमिनिस्ट डिस्कोर्स, द वूमेन प्रेस, दिल्ली।

भसीन कमला, अग्रवाल बीना, 1984 वूमेन एण्ड मीडिया एनालिसिस, अल्टरनेटिव्स एण्ड ऐक्शन, आई एस आई एस इंटरनेशनल, नई दिल्ली।

कविता जीव्म्(2006), ए स्टडी ऑन इफेक्टिवनेस ऑफ द एडवर्टाइजिंग टेक्निक्स यूज्ड इन द पर्सनल केयर सेगमेन्ट ऑफ वूमेन कन्ज्यूमरस’ इंडियन जर्नल ऑफ मार्केटिंग, वोल्यूम 36, क्रम संख्या 8, पृष्ठ 12-16

कोतवाल निधि, गुप्ता नीलिमा एवं देवी आरजी (2008), इम्पैक्ट ऑफ टीवी एडवर्टीजमेंट ऑन बाइंग पैटर्न ऑफ एडोलेसेन्ट गर्ल्स, जर्नल ऑफ सोशल साइंसेज, वोल्यूम 16, क्रमांक 1, पृष्ठ 51-55

Downloads

Published

2018-03-30

How to Cite

sempal, & कुमार श्रीवास्तव ड. म. (2018). टेलीविजन विज्ञापनों का ग्रामीण महिलाओं पर प्रभाव. Innovative Research Thoughts, 4(2), 125–131. Retrieved from https://irt.shodhsagar.com/index.php/j/article/view/487