साहित्य में संघर्ष के विविध रूप

Authors

  • Dr. Sudesh Kumari हिन्दी प्राध्यापिका

Keywords:

संघर्ष, अहंकारसूचक

Abstract

संघर्ष शब्द का अँग्रेजी पर्याय है.. ैजतनहहसम जिसका अर्थ है -प्राप्त करना, अधिक परिश्रम करना, छटपटाना, दलों में होने वाला विरोध आदि। हिन्दी में संघर्ष का शाब्दिक अर्थ है-द्वेष, धीरे-धीेरे लुढकना, रेंगना आदि। ‘हिन्दी शब्दसागर के अनुसार संघर्ष का अर्थ है-एक वस्तु के साथ रगड खाना, संघर्षण, रगड, घिस्सा।1 दो विरोधी दलों या व्यक्तियों के स्वार्थ के कारण होने वाले विरोध या प्रतियोगिता अथवा स्पर्धा आदि को भी संघर्ष कहा जाता है। वह अहंकारसूचक वाक्य जो अपने प्रतिपक्षी के सामने स्वयं को ऊंचा अथवा बड़ा दिखाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है, संघर्ष कहलाता है। किसी चीज को पीटने, रगड़ने या घिसने की प्रक्रिया को भी संघर्ष कहा जाता है। ‘हिन्दी शब्द-सागर’ मंे संघर्ष के लिए ईर्ष्या, डाह, कामोद्दीपन, शत्रुता, वैरभाव, धीरे-धीरे चलना, टहलना, शर्त लगाना, बाजी लगाना आदि शब्दों का प्रयोग किया गया है।

References

हिन्दी ब्द सागर-दसवां भाग, पृ. 4851

डॉ. मोहनलाल रत्नाकर-हिन्दी उपन्यास: द्वन्द्व एवं संघर्ष, पृ. 3

।ण् ॅण् ळतममद

कालिकाप्रसाद द्वारा संपादित वृहत हिन्दी कोश, पृ. 655

क्मबजपवदंतल व िम्कनबंजपवद

श्रंउमे ठतवअमत..। ेपबजपवदंतल व िचीलबीवसवहल . ट

Downloads

Published

2018-03-30

How to Cite

Kumari, D. S. (2018). साहित्य में संघर्ष के विविध रूप. Innovative Research Thoughts, 4(1), 104–111. Retrieved from https://irt.shodhsagar.com/index.php/j/article/view/435