राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित अध्यापको की अभिवृति का अध्ययन

Authors

  • अजय कुमार दीक्षित शोधार्थी
  • डाॅ कमल कुमार चौहान शोध निर्देषक ,शिक्षा संकाय लार्ड विष्वविद्यालय अलवर-राजस्थान

Keywords:

राजस्थान लोक सेवा आयोग

Abstract

राजस्थान राज्य का प्रषासनिक अधिकारियों एवं बुद्विजीवीं वर्ग का चयन करने मे राजस्थान लोक सेवा आयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जो चयन करते समय कर्मचारी की मनोवति एवं उसकी अभिवृति का मापन करते हुऐ उसकी अभिक्षमता की जाॅच करता है। आज में मेरे शोध में उन नव चयनित अध्यापकों का मानसिक स्तर की जाॅच करूगां जिसके आधार पर बालक के मानसिक स्तर की जाॅच कर उसकी क्षमता के अनुसार षिक्षा की व्यवस्था करने में महत्ती भूमिका निभा सके।
अध्यापक एक ऐसी नींव का पत्थर है जो संयमित ओर नैतिक मूल्यों से सराबोर समाज की कल्पना करने मे सहयोग कर सकता है ओर उन्नत विचारो के साथ सभ्य समाज की रचना कर सकते है। अभिवृत्ति का जन्म प्रायरू चार साधनों से होता हुआ देखा गया है--प्रथम समन्वय द्वारा, द्वितीय आघात द्वारा तृतीय भेद द्वारा तथा चतुर्थ स्वीकरण द्वारा। यह आवश्यक नहीं है कि ये यंत्र स्वतंत्र रूप से ही कार्य करेय ऐसा भी देखा गया है कि इनमें एक या दो कारण् भी मिलकर अभिवृति को जन्म देते हैं। इस दिशा में अमेरिका के दो मनोवैज्ञानिकों - जे. डेविस तथा आर. बी. ब्लेक ने विशेष रूप से अनुसंधान किया है। प्रयोगों द्वारा यह भी देखा गया है कि अभिवृति के निर्माण में माता पिता, समुदाय, शिक्षा प्रणाली, सिनेमा, संवेगात्मक परिस्थितियों तथा सूच्यता (सजेस्टिबिटी) का विशेष हाथ होता है। राज्य लोक सेवा आयोग अध्ययपको के चयन में षिक्षक अभिवृति का प्रयोग उनकी मनोदषा की जाच करने के लिए जब से गठन हुआ है तब से ही किया जा रहा है। राजस्थान राज्य का प्रषासनिक अधिकारियों एवं बुद्विजीवीं वर्ग का चयन करने मे राजस्थान लोक सेवा आयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जो चयन करते समय कर्मचारी की मनोवति एवं उसकी अभिवृति का मापन करते हुऐ उसकी अभिक्षमता की जाॅच करता है।

References

आॅलपोर्ट जी.डब्लू (1935):-हैड बुक आॅफ सोषल साइकोलाॅजी पृष्ट स. 175-210

कुप्पुस्वामी,बी. (1975) सामाजिक मनोविज्ञान के मूल तत्व नई दिल्ली विकास प्रकाषन प्रेस पृ.स. 109-110

मुछाल,एम.कु. ओर चन्द एस.(2015)- प्राथमिक स्तर पर कार्यरत बीएड. प्रषिक्षित अध्यापको की षिक्षण अभिवृति का

तुलनात्मक अध्ययन पृ.स. 164-168.

Downloads

Published

2024-12-30

How to Cite

अजय कुमार दीक्षित, & डाॅ कमल कुमार चौहान. (2024). राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित अध्यापको की अभिवृति का अध्ययन . Innovative Research Thoughts, 10(4), 102–105. Retrieved from https://irt.shodhsagar.com/index.php/j/article/view/1560