ग्रामीण समाज में साइबर अपराध

Authors

  • डॉ.जितेंद्र कुमार एसोसिएट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग एस. एम. कॉलेज चंदौसी

DOI:

https://doi.org/10.36676/irt.v9.i5.1531

Keywords:

ग्रामीण, समाज, साइबर, अपराध, जागरूकता इत्यादि।

Abstract

ग्रामीण समाज में साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाएँ एक गंभीर चुनौती बनती जा रही हैं। इंटरनेट और डिजिटल उपकरणों की पहुँच ने जहाँ ग्रामीण विकास के नए द्वार खोले हैं, वहीं साइबर अपराधों का खतरा भी बढ़ा है। इस शोधपत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर अपराधों की स्थिति, प्रकार, और उनके सामाजिक-आर्थिक प्रभावों का विश्लेषण किया गया है। अध्ययन में पाया गया कि इंटरनेट साक्षरता की कमी, जागरूकता का अभाव और कानून प्रवर्तन की सीमित पहुँच साइबर अपराधों के बढ़ने के प्रमुख कारण हैं। साथ ही, साइबर अपराधों के कारण ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और कमजोर वर्गों को अधिक हानि उठानी पड़ती है। इस शोध में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान, डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने, और मजबूत साइबर सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। अंततः, यह शोध ग्रामीण समाज में साइबर अपराधों से निपटने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है, जिससे ग्रामीण विकास में साइबर सुरक्षा को सशक्त किया जा सके।

References

कुमार, राजेश. (2021). साइबर अपराध और समाज. प्रभात प्रकाशन.

प्रजापतिदिव्या. 2019. “सोशल मीडिया और महिला अपराध: भारत के संदर्भ मे एक विश्लेषणात्मक अध्ययन.” International Journal of Advanced Research and Development 4 (1)100–103.

कुमार, सुमित. (2020). डिजिटल इंडिया और साइबर सुरक्षा. राजकमल प्रकाशन.

मीना डॉ. हरिचरण. 2018. “भारतीय समाज में साइबर अपराध की अवधारणा.” JETIR 5(3):917–22.

शर्मा, अनीता. (2019). ग्रामीण भारत में साइबर अपराध: चुनौतियाँ और समाधान. वाणी प्रकाशन.

शर्मा सुनीता कुमारी. 2022. “’ग्रामीण व शहरी शिक्षण प्रशिक्षणार्थियों की साइबर अपराध के प्रति जागरूकता का तुलनात्मक अध्ययन.” IJCRT 10(5):19–22.

सिंह, राकेश. (2022). साइबर अपराध: कानूनी परिप्रेक्ष्य. यूनिवर्सल लॉ पब्लिशिंग.

सिंह प्रो0 स्वतन्त्र सिंह चौहान ओमेन्द्र. 2021. “ग्रामीण ई-प्रशासन की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की चुनौतियाँ.” RRJ 7(2) 23- 30

राकेश कुमार राय. 2015 "वर्तमान समय के साइबर अपराध एवं विधिक व्यवस्था" . Int. J. Ad. Social Sciences 3(2): 80-82

Downloads

Published

2023-12-30
CITATION
DOI: 10.36676/irt.v9.i5.1531
Published: 2023-12-30

How to Cite

डॉ.जितेंद्र कुमार. (2023). ग्रामीण समाज में साइबर अपराध. Innovative Research Thoughts, 9(5), 375–382. https://doi.org/10.36676/irt.v9.i5.1531