पत्राचार तथा नियमित शिक्षा के माध्यम से इण्टर मीडिएट स्तर पर अध्ययनरत एवं छात्रों की शैक्षिक उपलब्धि तथा सामाजिक आर्थिक स्तर का तुलनात्मक अध्ययन
Keywords:
पत्राचार शिक्षा, नियमित शिक्षाAbstract
वर्तमान समय में शिक्षा प्राप्त करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदन बढती जा रही है। लेकिन फिर भी कूछ बालक शिक्षा संस्थान में प्रवेश लेने से वंछित रह जाते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें पत्राचार तथा दूरस्थ माध्यम से शिक्षा प्राप्त करनी पड़ती है। शोधकत्री ने पत्राचार तथा नियमित शिक्षा के माध्यम से इण्टर मीडिएट स्तर पर अध्ययनरत छात्रों की शैक्षिक उपलब्धि तथा सामाजिक आर्थिक स्तर का तुलनात्मक अध्ययन किया। प्रस्तुत अध्ययन में शोघ कार्य हेतु कुल 100 विद्यार्थियों 50 निययिमत पाठयक्रम, 50 पत्राचार पाठ्यक्रम का चयन न्यायदर्श हेतु किया, विद्यार्थियों को शैक्षिक उपलब्धि को ज्ञात करने हेतु उनके परीक्षा फल तथा सामाजिक-आर्थिक स्तर जानने हेतु मानकी कृत परीक्षण का प्रयोग किया। प्रदत्ता के संकलन के साख्यिकीय विश्लेषण से यह निष्कर्ष प्राप्त हुआ कि पत्राचार तथा नियमित शिक्षण प्रणाली में अध्ययनरत छात्रों को शैक्षिक उपलब्धि में अन्तर प्राप्त हुआ, जबकि छात्रों के सामाजिक आर्थिक स्तर में सार्थक अन्तर प्राप्त नहीं हुआ।
References
राम, पारसनाथ (1973) अनुसंधान परिचय लक्षमी नाराण अग्रवाल, आगरा।
प्रो0 भूषण आन्नद विभाग पंजाब विश्व विद्यालय चन्डीगढ़, भारत का पत्राचार शिक्षा में भविष्य, पंजाब पब्लिकेशन सेन्टर, 13 ए चन्डीगढ़।
डाॅव्म् सिंह एम.पी. ‘‘पत्राचार शिक्षा एक संस्कृत माध्यम’’ तुलसी पब्लिकेशन, नई सड़क दिल्ली।
डाॅव्म् वशिष्ठ के के एण्ड डाॅव्म् शर्मा, डी एल-
भारतीय शिक्षा के नई दिशाये ‘‘राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद’’ नई दिल्ली प्रकाशक इन्टर नेशनल
पब्लिेकेशन, हाऊस।
चाल्र्स ए वेडमेयर ‘‘वल्र्ड टोन्डस इन करेसपान्डेन्स एजुकेशन 6 बडवर्ग
मेमोरियल इस्सेज आॅन फेस-पोन्डेन्स, वाल्यूम 2 यू विस्कासिन’’ प्रेस 1966।
विने-विनेट- साइमन स्केल 1905
सिंह जयप्रकाश 1989 कम्प्रेटिव स्टड़ी आॅफ दी एकेडेमिक एचीवमेन्ट मोटीवेशन एण्ड ढटीटपूड आॅफ एटूडेन्टस, लेवल पी.एच.डी. थोसिका एजुुकेशन मेरठ विश्वविद्यालय, मेरठ।
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License.