लाला लाजपत राय का हिसार में योगदान
Keywords:
जीवन, नेशनल कांग्रेस अधिवेशन, साइमन कमीशन, भ्रष्टाचार, लाठी प्रहार, उदाहरण, स्वच्छता, लाल लाजपत रायAbstract
पंजाब केसरी लाल लाजपत राय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक अहम सिपाही थे। 28 जनवरी 1865 को पंजाब के मोगा जिले में लाला लाजपत राय का जन्म हुआ था। लाला लाजपतराय जी ने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कानून की उपाधि प्राप्त करने के बाद जगरांव में वकालत शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने हरियाणा के रोहतक और हिसार शहरों में वकालत की। इसी दौरान लालाजी कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता बन गए। 1889 में नगर पालिका हिसार के आॅनरेरी सचिव बने। लाला लाजपत राय आधुनिक हिसार के विकास के सूत्रधार रहे हैं। 1889 में नगर पालिका के पहले भारतीय सचिव बनने के साथ ही हिसार के शिल्पी होने का गौरव भी उनके नाम हैं। नगर की स्वच्छता और शिक्षासंस्थाओं की सहायत की। चुंगी चोकियों पर होने वाले भ्रष्टाचार का रोका, उन्होंने इस प्रकार नगर पालिका के एक आदर्श सचिव का उदाहरण लोगों के सामने प्रस्तुत किया।
हिसार से लाला लाजपत राय ने राजनीति में कदम रखा। इसके बाद हिसार के पत्ते पर ही नेशनल कांग्रेस अधिवेशन में सन् 1888 में हिस्सा लिया और कांग्रेस के सदस्य बने। 1888 और 1889 के नेशनल कांगे्रस के वार्षिक सत्रों के दौरान उन्होंने हिस्सा लेते हुए जंगे आजादी में कूद पडे़। लाला जी ने ही हिसार में सन् 1886 में आर्य समाज की स्थापना की थी। 30 अक्टूबर 1928 में लालाजी ने लाहौर में ’साइमन कमीशन’ के विरूद्ध आन्दोलन का नेतृत्व किया और अंग्रेजों का दमन सहते हुए लाठी प्रहार से घायल हो गए, इसी आघात के कारण 17 नवम्बर 1928 को उनका देहान्त हो गया।
References
ण् पंजाब केसरी लाल लाजपत राय - पी.के.जैन
ण् लाला लाजपत राय - मीना अग्रवाल
ण् जिला गैजेटीअर हिसार
ण् आधुनिक भारत के निर्माता-लाला लाजपत राय, डाॅ. अनिल कुमार सिंह
ण् लाला लाजपत राय - प. श्रीराम शर्मा आचार्य
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License.