ग्रामीण मध्यप्रदेश में शैक्षणिक विकास एवं योजनाओं का क्रियान्वयन

Authors

  • डाॅ राजेश कुमार सक्सेना प्राध्यापक समाजशास्त्र विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार, ग्वालियर (म0प्र0)

Keywords:

शिक्षा, समाज, शिक्षा की उपयोगिता, जनसंख्या, पं. जवाहर लाल नेहरू, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, मध्यप्रदेश

Abstract

मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षा के विकास हेतु ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों पर केन्द्रित है। शासन द्वारा केवल योजना एवं कार्यक्रम बनाने से विकास नहीं होता है, बल्कि जमीनी स्तर पर उनके सही क्रियान्वयन से ही विकास की वास्तविक झलक मिलती है। शिक्षा एक ऐसा प्रकाश पूंज है, जो संपूर्ण समाज को प्रकाशित करने में सक्षम है। शिक्षा के बिना मानव विकास की कल्पना बेमानी है। किसी भी देश प्रदेश एवं समाज की पहचान शिक्षा से ही होती है। अतः मध्यप्रदेश शासन द्वारा शैक्षणिक विकास हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किए जा रहे प्रयास तभी सार्थक हो सकते हैं, जबकि पात्र लोगों तक उसका लाभ पहुंचे।

References

ण् अखिलेश एस. (2010), भारत में ग्रामीण विकास, गायत्री पब्लिकेशन रीवा।

ण् ग्रामीण विकास की प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम (2018), महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, जबलपुर।

ण् पाण्डेय पी. एन, (2006), ग्रामीण विकास एवं संरचनात्मक परिवर्तन, रावत पब्लिकेशन्स जयपुर।

ण् वशिष्ट बी. के. (2008), लोक अर्थशास्त्र, इंडस वैली पब्लिकेशन्स जयपुर

Downloads

Published

2022-12-30

How to Cite

डाॅ राजेश कुमार सक्सेना. (2022). ग्रामीण मध्यप्रदेश में शैक्षणिक विकास एवं योजनाओं का क्रियान्वयन. Innovative Research Thoughts, 8(4), 257–260. Retrieved from https://irt.shodhsagar.com/index.php/j/article/view/1202