समुद्री पारिस्थितिक तंत्र पर मैंग्रोव पेड़ों का महत्व
Keywords:
जलवायु, तटीय आद्रयभ सम, समझौता, बहाली, प्रवाल, मैंग्रोव, तलछट, आपदाAbstract
मनुष्य द्वारा मैंग्रोव वनों का प्रयोग अनेक रूपों में किया जाता है। पारम्परिक रूप से स्थानीय निवासियों द्वारा इनका प्रयोग भोजन, औषधि, टेनिन, ईंधन तथा इमारती लकड़ी के लिये किया जाता रहा है। तटीक इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों के लिये जीवनयापन का साधन इन वनों से प्राप्त होता है तथा ये उनकी पारम्परिक संस्कृति को जीवित रखते हैं। मैंग्रोव वन धरती तथा समुद्र के बीच एक उभय प्रतिरोधी (बफर) की तरह कार्य करते हैं तथा समुद्री प्राकृतिक आपदाओं से तटों की रक्षा करते हैं। ये तटीय क्षेत्रों में तलछट के कारण होने वाले जान-मान के नुकसान को रोकते हैं। मूंगे की चट्टानों को समुद्री पारिस्थितिकी तंत्रों में सबसे अधिक जैव विविधता वाला क्षेत्र कहा जाता है। ये पारिस्थितिकी तंत्र समुद्री वातावरण में जैविक तथा अजैविक कारकों के बीच बहुत नाजुक संतुलन का उदाहरण है। इन क्षेत्रों में तथा आस-पास पाये जाने वाली बहुत सी जीव प्रजातियों के लिये प्रजनन तथा उनके छोटे बच्चों के लिये आदर्श शरण स्थल, मैंग्रोव वनों द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। मैंग्रोव जड़ें तलछट तथा अन्य प्रदूषक तत्वों से प्रवाल भित्तियों यानी मूंगों की रक्षा करती हैं। बदले में मूंगे की चट्टानें तेज समुद्री लहरों के वेग को कम कर मैंग्रोव क्षेत्रों की रक्षा करती है। इस प्रकार मैंग्रोव और मूंगे एक-दूसरे की सहायता कर अपना अस्तित्व कायम रखते हैं ।
References
• अदामे, एम.एफ., जकाररया, आर.एम., फ्राई, बी., चोंग, वी.सी., कफर, वाई.एच.ए., ब्राउन, सीजे, और ली, एसवाई (2018)। काबयन और नाइरोजन की हानन और पुनप्रायस्प्त मैग्रोव समार्ोिन के बाद। महासागर और तटीय प्रबंिन, 161, 117-126।
• अररफान्ती, वी.बी., कॉफ़मैन, जे.बी., हठद्रयांतो, डी., मुठदययारसो, डी., और डायना, आर. (2019)। मैंग्रोव में काबयन डायनेसमक्स और लैंड य ज काबयन फुटवप्रंट्स कन्वटेड जलीय कृवष: महाकम डेकटा, इंडोनेसर्या का मामला। वन पाररस्स्थनतकी और प्रबंिन, 432, 17- जे.फोरको.2018.08.047
• एटवुड, टी.बी., कोनोली, आर.एम., अलमहार्ीर, एच., कानेल, पी.ई., ड्य आटे, सी. एम., एवसय लेववस, सी. जे., … लवलॉक, सी. ई. (2017)। वैस्ववक पैटनय में मैंग्रोव समट्टी काबयन स्टॉक और नुकसान। प्रकृनत जलवायु पररवतयन, 7(7),
• बेराक्तरोव, ई., सॉन्डसय, एम.आई., अब्दुकला, एस., समकस, एम., बेहर, जे., पोससंर्म, एच.पी., … लवलॉक, सी.ई. (2016)। की लागत और व्यवहाययता समुद्री तटीय बहाली। पाररस्स्थनतक अनुप्रयोग, 26(4), 1055-1074।
• बुइलॉन, एस., बोजेस, ए.वी., कास्टेनेडा-मोया, ई., डडएले, के., डडटमार, टी., ड्य क, एन.सी., ... ट्ववली, आर.आर. (2008)। मैंग्रोव उत्पादन और काबयन
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License.