घरेलू जल सुरक्षा तोशाम का एक भौगोलिक अध्ययन
Keywords:
जीवन, गुणवत्ता, जल सुरक्षा, हाइजीन, स्वच्छ जलAbstract
घरेलू जल सुरक्षा शोध क्षेत्र में नया शब्द है। इसके अंतर्गत जल की पाइप द्वारा पहुंच, बेहतर सेनिटेशन एवं हाइजीन को शामिल किया गया है। घरेलू जल सुरक्षा में पानी की पहुंच घरो तक इस तरह से होनी चाहिए कि किसी भी परिवार पर इसका अतिरिक्त बोझ ना पड़े और उन्हें पर्याप्त मात्रा में व किफायती कीमत पर शुद्ध साफ स्वच्छ जल और कम से कम दूरी पर प्राप्त हो। पेयजल की मात्रा एवं गुणवत्ता भी घरेलू जल सुरक्षा के लिए आवश्यक है। पेयजल के अतिरिक्त साफ-सफाई एवं अन्य घरेलू कार्यों के लिए उपलब्ध पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होना आवश्यक है। हाइजीन के लिए शुद्ध पानी की आवश्यकता होती है। ताकि समाज में विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सके।
References
दिपेश एन, (1967) ग्रामीण समाज के विकास का स्तरः एक ऐतिहासिक समीक्षा, पुष्पक महल प्रकाशन, नई दिल्ली।
मिश्रा, आर पी और सुंदरम, के डी, (1979) ग्रामीण विकास परिप्रेक्ष्य और दृष्टिकोण, स्टर्लिंग प्रकाशन, नई दिल्ली।
स्वामीनाथन, एम, एस, (1973) भारत में कृषि की प्रवृत्ति और पैटर्न स्वतंत्रता के बाद का अस्थायी विश्लेषण। टाइम्स ऑफ इंडिया, 24 अगस्त 1986. नई दिल्ली।
त्रिपाठी, डी. एन., 1989: ग्रामीण विकास, अवधारणा और उद्देश्य जनगणना हस्त पुस्तिका 1991,
मिश्रा, आरपी और सुंद्रम, के.वी., 1979 ग्रामीण विकास, परिप्रेक्ष्य और दृष्टिकोण, स्टर्लिंग प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली। पृष्ठ 428
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License.