भारत की नई शिक्षा नीति के ,उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं एवं स्ट्रीम्स : एक विवेचना

Authors

  • डॉ. रमेश चन्दर असिस्टेंट प्रोफेसर कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन नरेला नई दिल्ली

Keywords:

नई शिक्षा नीति, सर्वभौमिकरण, एजुकेशन

Abstract

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत स्कूलों तथा कॉलेजों में होने वाली शिक्षा की नीति तैयार की जाती है और भारत सरकार के द्वारा नई शिक्षा नीति का शुभारंभ कर दिया गया है । सरकार के द्वारा नई शिक्षा नीति में बहुत सारे अहम बदलाव किए गए हैं । नई एजुकेशन पॉलिसी में बदलाव करने का प्रमुख कारण भारत को वैश्विक नजर में महाशक्ति बनाना है ।

भारत की नई शिक्षा नीति के तहत 2030 तक स्कूली शिक्षा में 100% GIR के साथ पूर्व विद्यालय से माध्यमिक विद्यालय तक शिक्षा का सर्वभौमिकरण किया जाएगा  , नई शिक्षा नीति के आने से पहले 10+2 पैटर्न फॉलो किया जाता था परंतु इस नई शिक्षा नीति (NEP) के आ जाने से 5+3+3+4 के पैटर्न को फॉलो किया जाएगा |

References

Downloads

Published

2022-03-30

How to Cite

डॉ. रमेश चन्दर. (2022). भारत की नई शिक्षा नीति के ,उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं एवं स्ट्रीम्स : एक विवेचना. Innovative Research Thoughts, 8(1), 72–75. Retrieved from https://irt.shodhsagar.com/index.php/j/article/view/1103