लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की राष्ट्रीय चेतना का ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य
Keywords:
राष्ट्रीय, स्वतंत्रता, संग्राम, योगदान, भारतीय राजनितिक चेतनाAbstract
स्वराज के सबसे पहले और मजबूत अधिवक्ताओं में से एक बाल गंगाधर तिलक लोकमान्य तिलक जन्म से केशव गंगाधर तिलक एक भारतीय राष्ट्रवादी, शिक्षक, समाज सुधारक, वकील और एक स्वतन्त्रता सेनानी थे। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के पहले लोकप्रिय नेता तिलक ही थे। हिन्दू राष्ट्रवाद का पिता और अशान्ति के पिता के नाम से कहलाये जाने वाले तिलक ने भारत के संघर्ष के दौरान भविष्य क्रांतिकारियों के लिए "स्वराज यह मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूँगा" नारा दिया था जो बहुत प्रसिद्ध हुआ और स्वतंत्रता के लिए एक प्रेरणा के रूप में इसने कार्य किया।
References
विनोद तिवारी (2005) बाल गंगाधर तिलक, मनोज पब्लिकेशन, नई दिल्ली, पृ. 45-54।
स्चिन सिनहल (2005) बाल गंगाधर तिलक,जेनेरिक पब्लिकेशन, नई दिल्ली, पृ. 23-27।
मीना अग्रवाल (2017)लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, डायमंड बुक्स पब्लिकेशन, नई दिल्ली, पृ. 51-55।
धमोरा. (2018). भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वास्तुकार के रूप में जाने जाते हैं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
धमोरारमेश सर्राफ. (2018). स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, कहने वाले तिलक पर लगा था राजद्रोह.
जहा, प.(2014). बाल गंगाधर तिलक का वो भाषण जिसमें उन्होंने कहा “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है.”
लोकमान्य टिळक ने ही गणेश उत्सव की शुरुआत की।"पूर्ण स्वराज के लिए लड़ने वाले लोकमान्य टिळक का जन्म दिन है आज". पत्रिका समाचार समूह. १ अगस्त २०१४. मूल से अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १ अगस्त २०१४.
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License.