इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का युवाओं पर प्रभाव का एक अध्ययन
Keywords:
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, यवुाओ, प्रभावAbstract
आज का युग सचं ार का युग है। चारो ं ओर सचं ार माध्यमों का जाल बिछा हुआ है। उन्हीं सचंार माध्यमों मे ं से एक भाग इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी है। जिसका व्यापक प्रभाव पूरे जनसमूह पर होता है। इस सचं ार माध्यम से युवा वर्ग काफी मात्रा मे ं प्रभावित होता है। क्योंकि यह माध्यम ध्वनि, दश्ृ य, गति आदि अनके ो विशेषताओ ं से परिपूर्ण है जो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करता है और युवा वर्ग भी इलक्ै ट्रॉनिक मीडिया की तरफ और अधिक मात्रा मे ं आकर्षित होता है क्योंि क युवा वर्ग हमेशा से कुछ नवीन सीखन े या कार्य करने की लालसा लगी रहती है। जब भी हमे ं किसी खबर को विस्तृत रूप से देखना होता है या उसकी संपूर्ण गाथा देखनी होती है तो हम लैक्ट्रॉनिक मीडिया का चुनाव करत े है। इलैक्ट्रॉनिक मीडिया हमे ं घटना का एक दम जीवंत रूप से रूबरू करवाता है। जिसका व्यापक प्रभाव युवाओं पर होता है। यह माध्यम बहुत ही तेज गति अपनी बात को सामने वाले के मस्तिष्क मे डाल दते ा है जिससे मनष्ु य प्रभावित तो अवश्य ही होता है। युवा वर्ग इलैक्ट्रॉनिक मीडिया को प्रिटं मीडिया की तुलना मं े अधिक पसंद करता है। उसके पीछे कारण घटना का जीवंत रूप एवं विस्तृत रूप का प्रसारण ही है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया घटना को तुरन्त युवाओं के समक्ष पहुँचाता है जबकि प्रिंट मीडिया अगले दिन वह घटना युवाओ ं के समक्ष पहुँचाता है। इस प्रकार से इलैक्ट्रॉनिक मीडिया का युवाओ ं पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।
References
डाँ देवव्रत सिंह, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (2010), प्रभात प्रकाशन, दिल्ली, पृ. नं. 5,6,301,303
पी. के. आर्य, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (2006), प्रतिभा प्रतिष्ठान, नई दिल्ली, पृ. नं. 10,11
आर. अनुराधा, न्यू मीडिया (2012), राधाकृष्ण, नई दिल्ली, पृ. नं. 13,14
डॉ॰ कृष्ण कुमार स्तू, ब्रेकिंग न्यूज, टेलीविजन, समय और सच (2009), बुक एनक्लेव जयपुर, पृ. नं. 6,8
डॉ॰ अजय कुमार सिंह, इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता (2014), लोकभारती प्रकाशन इलाहाबाद, पृ. नं. 9,10,13,14
राकेश कुमार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं साइबर पत्रकारिता (2009), श्री नटराज प्रकाशन, नई दिल्ली, पृ. नं 7,8
राम प्रकाश द्विवेदी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सिनेमा (2013), प्रासंगिक पब्लिशर्स एंड ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स, पृ. नं. 9,10
क्तण् ।उपजं ज्ञंनतए ब्ंतममत पद म्समबजतवदपब डमकपं ;2010द्धए ।इीपेीमा च्नइसपबंजपवदेए ब्ींदकपहंती.
ए चंहम दवण् 19ए24
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License.